भारत में इलेक्ट्रिक रोल्स-रॉयस स्पेक्टर की कीमत 2024 (Electric Rolls-Royce Spectre price in India 2024)

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर की भारत में कीमत रु. 7.50 करोड़ (एक्स-शोरूम) है। यह 530 किलोमीटर की बैटरी रेंज के साथ आता है। यह महज 4.5 सेकंड में 0-100 किमी तक पहुंच सकती है।

रोल्स रॉयस ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कूप स्पेक्टर लॉन्च कर दी है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 7.5 करोड़ रुपये रखी गई है। लग्जरी ईवी सेगमेंट की सबसे खास कार रोल्स रॉयस स्पेक्टर में क्या कुछ खास है, चलिए आपको बताते हैं।

रोल्स रॉयस स्पेक्टर … दुनियाभर में धूम मचा रही इस लग्जरी सुपर केपू को आखिरकार भारत में भी लॉन्च कर दिया है। सुपर लग्जरी सेडान और एसयूवी बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी रोल्स रॉयस की इस अल्ट्रा-लग्जरी इलेक्ट्रिक सुपर कूप की एक्स शोरूम प्राइस 7.5 करोड़ रुपये रखी गई है। 530 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज वाली रोल्स रॉयस स्पेक्टर को पिछले साल अक्टूबर में इंगलैंड के वेस्ट ससेक्स स्थित रोल्स-रॉयस होम में अनवील किया गया था और इस कार को पूरी दुनिया से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

 

नया सॉफ्टवेयर:- स्पेक्टर के इंटीरियर में एक और बड़ा बदलाव इसमें इस्तेमाल किया गया रोल्स-रॉयस का नया सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म – ‘स्पिरिट’ है. रोल्स रॉयस अब तक BMW के इन्फोटेनमेंट सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहा था. लेकिन इस कार में कंपनी ने अपना खुद का ‘स्पिरिट’ सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म यूज किया है, जो कि मूल  रूप से कनेक्टेड कार तकनीक वाला नया डिजिटल इंटरफ़ेस है जो कार के सभी फीचर्स को कंट्रोल करता है. इस कार में एक और यूनिक फीचर मिलता है, इस फीचर की मदद  से कार के डायल का रंग भी बदला जा सकता है. 

कार के केबिन में कंपनी जो स्टारलाइट लाइनर दिया गया है, वो कार के भीतर से ही खुले आसमान का नजारा जैसा अहसास देता है. इसके अलावा डोर पैनल्स पर भी लाइट्स का बखूबी इस्तेमाल किया गया है. इसका केबिन मॉर्डन और ट्रेडिशनल लग्ज़री के शानदार मिश्रण जैसा है.  

कोच के दरवाजों को कैनाडेल पैनलिंग के साथ भी कस्टमाइज किया जा सकता है, जिसका नाम दक्षिणी फ्रांसीसी खाड़ी के नाम पर रखा गया है जहां सर हेनरी रॉयस और और उनकी डिजाइन टीम ने अपनी सर्दियां बिताई थीं. इस इलेक्ट्रिक कार का वजन 2,975 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 5,453 मिमी, चौड़ाई 2,080 मिमी और ऊंचाई 1,559 मिमी है.  

लुक और फीचर्स:- लुक और फीचर्स की बात करें तो रोल्स रॉयस स्पेक्टर देखने में रोल्स रॉयस रेथ जैसी ही लगती है। बाद बाकी इसमें चौड़ी और इल्यूमिनेटेड फ्रंट ग्रिल, रीडिजाइन्ड सिग्नेचर स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी, 2 डोर सेटअर, 23 इंच की व्हील, स्टारलाइट डोर्स समेत कई खास खूबियां हैं, जो इसे अल्ट्रा लग्जरी कार बनाती है।

चार्जिंग:- इस कार की बैटरी 195kW के चार्जर की मदद से महज 34 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है, वहीं 50kW DC चार्जर की मदद से इसकी  बैटरी को चार्ज होने में 95 मिनट का समय लगता है

 

Leave a Comment