महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार की प्राइस भारत में

महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार की प्राइस भारत में : भारत में  इलेक्ट्रिक थार को 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।  mahindra electric thar price in india प्राइस: थार. ई की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। बैटरी पैक व रेंज: थार इलेक्ट्रिक कार में 75 KWH केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसके जरिए यह गाड़ी 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है।

भारत मे कब लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक थार:-
लेकिन कंपनी का नया इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट अगले साल मार्च 2024 में शुरू होने की उम्मीद है. इस लिहाज से उम्मीद की जा सकती है कि इसे अगले साल के अंत तक या फिर साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता इंडियन मार्केट के साथ ही इंटरनैशनल मार्केट में भी लॉन्च हो सकती है।

कैसी है इंटीरियर:-
Mahindra Thar.e को कंपनी ने एक एडवांस व्हीकल के तौर पर डिज़ाइन किया है और इसके केबिन में भी इसका पूरा असर देखने को मिलता है. इसके डैशबोर्ड को मिनिमम डिज़ाइन देने की कोशिश की गई है. इसमें एक बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नया स्टीयरिंग व्हील दिय इसके अलावा अभी कंपनी ने इसके इंटीरियर के बारे में अन्य ज्यादा कुछ जानकारी साझा नहीं की है।.

कैसी है इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार  और डिजाइन:-
इंडिया में 5 डोर थार का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि आने वाले समय में 5 दरवाजों वाली थार इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी और यह लुक और डिजाइन के मामले में शानदार है।
Mahindra Thar.e के कॉन्सेप्ट मॉडल का एक्सटीरियर काफी यूनिक है और इसमें काफी फ्रेश डिजाइन देखने को मिलते हैं। चाहे फ्रंट बंपर हो, बॉनट हो या हेडलैंप की पोजिशनिंग, ये सभी देखने में फ्यूचरिस्टिक लगते हैं। इसका फ्रंट लुक कुछ हद तक हमर जैसा दिखता है। बाद बाकी फ्लैट रूफ और ब्लैक्ड आउट प्रोफाइल भी इसे देखने में काफी आकर्षक बनाते हैं। इसमें नियर-वर्टिकल विंडोज मैक्सिमाइज स्पेस जैसे इनोवेटिव फीचर्स दिए गए हैं। इसका इंटीरियर भी काफी शानदार है, जिसमें रोबस्ट ग्रैब हैंडल्स, बड़ी स्क्रीन समेत सभी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक के 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन में आने की संभावना है।

1 thought on “महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार की प्राइस भारत में”

Leave a Comment