व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज को कैसे देखें | whatsapp trick 2023

अगर आप भी WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए एक ऐप डाउनलोड करनी होगी। कृपया ध्यान दें कि ऐप को आसे कुछ जरूरी परमीशन मांगती है।

Whatsapp Tricks 2023: क्या आपने कभी सोचा है कि WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज को आप फिर से कैसे देख सकते हैं?ऎसा कई बार होता है कि WhatsApp पर आपको कोई मैसेज भेजता है और उसे आप पढ़ भी नहीं पाते हैं कि वो डिलीट कर देता है। वर्ष 2017 में, कंपनी ने Delete For Everyone फीचर आया था इसके द्व्रारा  मैसेज भेजने वाला अपने मैसेज को 2 दिनों के अंदर डिलीट कर सकता है। वैसे तो यह फीचर काफी काम का है लेकिन कई बार यह मुसीबत बन जाता है। हम पढ़ना चाहते हैं कि WhatsApp पर मैसेज लिखकर डिलीट किया क्यूं गया है, आखिर ऐसा क्या था इसमें, इस तरह के कइ सारे सवाल मन मे होते है। आज हम आपको इसी समस्या का समाधान बताने जा रहे हैं।

WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का तरीका:-

आपको इसके लिए एक ऐप डाउनलोड करनी होगी। 

 ऐप का नाम Get Deleted Messages है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको ऐप को सारी जरूरी परमीशन देनी होंगी। एक बार यह हो जाने के बाद, आप डिलीट किए गए मैसेज को आसानी से पढ़ पाएंगे। यह तरीका upcomimg  messages  पर काम करेगा।

जब भी व्हाट्सएप पर कोई मैसेज डिलीट होता है, तो डिलीट मैसेज को देखने के लिए बस ऐप ओपन करनी होगी।

कृपया ध्यान दें कि ऐप को आसे कुछ जरूरी परमीशन मांगती है। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा। फिर ऐप्स और नोटिफिकेशन में जाना होगा। इसके बाद ऐप नोटिफिकेशन और स्टोरेज को एक्सेस करने की परमिशन भी मांगेगा।

whatsapp screen share kaise kare |

व्हाट्सएप पर स्क्रीन शेयर कैसे करें |

फर्जी नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएं |

Fake number se whatsapp kaise chalaye

1 thought on “व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज को कैसे देखें | whatsapp trick 2023”

Leave a Comment